Menu
blogid : 19731 postid : 794050

हिंदी भाषा

reader blog
reader blog
  • 4 Posts
  • 1 Comment

पता नहीं हम गलत है या सहीं
पर हिंदी अपनी जगह पर हैं नहीं
कल की ही बात को लीजिएगा
किन्तु दोष उस बच्चे को मत दीजिएगा
जो हमारे घर के बाहर खड़ा रो रहा था
देख के उसे दिल जार जार हो रहा था
उसे चुप करने के लिए मैंने एक चॉकलेट दी
बट मुझे रोज चाहिए कह कर उसने ली
रोज आओगें तो रोज मिलेगी मैंने बताया
सुन कर वह मुस्कराया ,बोला
मुझे डेली वाला नहीं, फ्लावर वाला रोज चाहिए
मैंने फिर कहा तो गुलाब का फूल कह कर मागियें
फूल यह नहीं आप हैं,कह कर वह भाग गया
खुद को फूल सुन कर हमें काठ मार गया
बस यूँ ही चलता रहता हैं ये सिलसिला
कहाँ तक आप को करे बयां
रिक्शे वाला मुख्य बाजार नहीं जानता हैं
मैनमार्किट कहते ही दस रुपया मागंता हैं
हिंदी सभी शब्दों को समाहित करना जानती हैं
पर हमसे भी कुछ मागंती हैं
क़ि
हम न बोलें खिचड़ी भाषा
शुद्ध हिंदी ही हो हमारी भाषा

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh